Bollywood News: उर्वशी रौतेला अक्सर ऐसी बयानबाजी कर देती हैं जो उन पर भारी पड़ जाती हैं और अक्सर इस वजह से उनका जमकर मजाक भी उड़ाया जाता है. इस बार उन्होंने अपनी तुलना शाहरुख़ खान से कर आफत मोल ली है. जिसके बाद इस अभिनेत्री को फैंस का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. हालांकि, अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि इस तरह की हरकतें उर्वशी जानबूझ कर करती हैं.
इस बार शाहरुख़ खान से अपनी तुलना करते हुए इस अदाकारा ने कहा है कि लोग कहते हैं “शाहरुख खान के बाद सबसे बढ़िया प्रचार करने के मामले में उर्वशी ही आती है”. उनके इतना कहते ही SRK फैंस भड़क गए और कहा “ये बस पब्लिसिटी के लिए मशहूर लोगों के नाम लेती है और उनसे अपनी तुलना करती है”. तो वहीं एक और फैन ने कहा “उर्वशी तुम्हें तुम्हारी हद पता होनी चाहिए, अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना एवं अपने फायदे के लिए SRK का नाम लेना बंद करो”.
बताते चलें कि इससे पहले भी उर्वशी रौतेला इस तरह के विवादों में अपने बयानों के कारण फंस चुकी हैं. अभी हाल ही में एक साउथ की फिल्म में उन्होंने काम किया था, इसके बारे में उन्होंने इतना बढचढ कर प्रचार किया और इतना बड़बोलापन दिखाया कि फिल्म के मेकर्स गुस्सा हो गए और इस फिल्म के सभी पोस्टरों से उर्वशी को हटा दिया.
अब इन सब के पीछे उर्वशी की असल योजना क्या है यह तो वही जानें, हालांकि, एक बात जरूर है. उर्वशी को यह समझ आ गया है कि बस किसी भी तरह ख़बरों में बने रहो. ऐसा करने से उनके बारे में बातें की जाएंगी. लोग उन पर ध्यान देंगे और इसी बहाने अभिनेत्री की जमकर पब्लिसिटी होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इसके बाद उर्वशी कौन सा खुराफाती बयान लेकर सामने आती हैं.