First Bihar Jharkhand

Bollywood News: ‘बॉर्डर’ को पहले ठुकरा चुके थे सुनील शेट्टी, कारगिल में हुआ भावुक करने वाला अनुभव

Bollywood News: बॉलीवुड की एवरग्रीन वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस फिल्म में भैरव सिंह का दमदार किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी ने हाल ही में बताया कि पहले उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने उनका फैसला बदल दिया।

जेपी दत्ता के गुस्से से डर गए थे सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने चंदा कोचर के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि जब निर्देशक जेपी दत्ता ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई, तो उन्हें यह बहुत पसंद आई। हालांकि, उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था। सुनील शेट्टी ने कहा: "किसी ने मुझसे कहा था कि जेपी सर बहुत गुस्से वाले इंसान हैं और उनके साथ काम करना मुश्किल हो सकता है। इस डर से मैंने फिल्म को ठुकरा दिया।" लेकिन जेपी दत्ता ने हार नहीं मानी। उन्होंने सीधे सुनील शेट्टी की सास से संपर्क किया और कहा, "मुझे सुनील चाहिए।" इसके बाद सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर’ करने का फैसला किया।

कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों से हुई खास मुलाकात

‘बॉर्डर’ की रिलीज़ के दो साल बाद, 1999 में जब कारगिल युद्ध छिड़ा, तो सुनील शेट्टी वहां सैनिकों से मिलने पहुंचे। युद्ध के बीच जवानों ने सुनील शेट्टी से मिलने की इच्छा जताई।

उन्होंने फॉर्म साइन किया कि वह अपने रिस्क पर जा रहे हैं और उन्हें बेस कैंप ले जाया गया। बेस कैंप के ऊपर गोलाबारी हो रही थी, लेकिन सैनिक ‘भैरव सिंह’ से मिलने के लिए उत्साहित थे।

जब घायल जवान ने बेहोशी में बोला ‘भैरव सिंह’ का डायलॉग

बेस कैंप में सुनील शेट्टी की मुलाकात एक युवा सिख सैनिक से हुई, जिसका एक हाथ युद्ध में कट चुका था। जब सुनील वहां पहुंचे, तो वह जवान बेहोश था। लेकिन होश में आते ही उसने ‘बॉर्डर’ फिल्म में भैरव सिंह का डायलॉग दोहराना शुरू कर दिया।

सुनील शेट्टी इस दृश्य को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और वहीं फूट-फूटकर रोने लगे।

29 साल बाद आ रही है ‘बॉर्डर 2’

अब 29 साल बाद जेपी दत्ता ‘बॉर्डर 2’ लेकर आ रहे हैं। इस बार फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में होंगे। खास बात यह है कि सुनील शेट्टी की जगह उनके बेटे अहान शेट्टी सेना की वर्दी में नजर आएंगे। ‘बॉर्डर’ भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन वॉर फिल्मों में से एक रही है। अब इसके सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। देखना दिलचस्प होगा कि ‘बॉर्डर 2’ इस ऐतिहासिक फिल्म की विरासत को किस तरह आगे बढ़ाती है।