Bollywood News: 28 फरवरी को रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म 'क्रेजी' बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। सोहम शाह स्टारर इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, शानदार वर्ड-ऑफ-माउथ की वजह से फिल्म की कमाई में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
फिल्म 'क्रेजी' ने ओपनिंग डे पर लगभग 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट देखी गई, लेकिन सकारात्मक प्रतिक्रियाओं की वजह से इसकी कमाई में मामूली सुधार देखने को मिल रहा है। अब तक इस फिल्म ने कुल 7.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
डे वाइज कलेक्शन
डे 1: 1 करोड़ रुपये
डे 2: 1.35 करोड़ रुपये
डे 3: 1.4 करोड़ रुपये
डे 4: 0.75 करोड़ रुपये
डे 5: 0.7 करोड़ रुपये
डे 6: 0.75 करोड़ रुपये
डे 7: 0.65 करोड़ रुपये
डे 8: 0.85 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन: 7.45 करोड़ रुपये
'क्रेजी' को मिली चुनौती
फिल्म 'क्रेजी' को विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
'क्रेजी' की कहानी डॉ. अभिमन्यु सूद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी किडनैप हुई बेटी को बचाने की कोशिश करता है। इस दौरान उसके सामने कई तरह की मुश्किलें आती हैं। गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में सोहम शाह के अलावा मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद भी अहम भूमिकाओं में हैं।
'क्रेजी' पर खास ऑफर
फिल्म के प्रचार को बढ़ावा देने के लिए बुक माय शो पर 'एक टिकट खरीदो, एक फ्री पाओ' ऑफर भी चलाया जा रहा है, जिससे दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। अब देखना यह होगा कि दर्शकों का प्यार इस फिल्म को आने वाले हफ्तों में कितना फायदा पहुंचा सकता है।