First Bihar Jharkhand

Entertainment News: अब बिपाशा बसु पर मीका सिंह की नज़र, जानें पूरा मामला

Entertainment News: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बसु लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। आखिरी बार उन्हें 2020 में वेब सीरीज डेंजरस में देखा गया था, जबकि उनकी पिछली फिल्म अलोन 2015 में आई थी। फैंस उन्हें पर्दे पर मिस कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में बॉलीवुड के फेमस सिंगर और प्रोड्यूसर मीका सिंह ने बिपाशा के काम न मिलने की असली वजह का खुलासा किया है।

बिपाशा की वजह से बढ़ गया था फिल्म का बजट

मीका सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने डेंजरस सीरीज में करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ किसी नई एक्ट्रेस को लेने का फैसला किया था, ताकि फिल्म का बजट कम रखा जा सके। लेकिन बिपाशा बसु ने खुद इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई और अपने पति के साथ काम करने की इच्छा जताई। इससे प्रोडक्शन टीम को अपने फैसले बदलने पड़े और फिल्म का बजट 4 करोड़ से बढ़कर करीब 14 करोड़ तक पहुंच गया।

मीका सिंह का बिपाशा पर तंज

मीका सिंह ने अपने बयान में कहा, "आप सोचते हैं कि वे (बिपाशा बसु) आज बेरोजगार क्यों हैं? भगवान सब देख रहे हैं।" उन्होंने इस प्रोजेक्ट को अपने लिए बुरा सपना बताया।

शूटिंग में आई थीं कई परेशानियां

मीका ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लंदन में होनी थी और बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ रोमांटिक सीन करने में सहज थीं, लेकिन अचानक उन्होंने कुछ किसिंग सीन करने से मना कर दिया और कई शर्तें रखीं। इससे शूटिंग में कई दिक्कतें आईं, जिससे प्रोडक्शन टीम को काफी नुकसान झेलना पड़ा।

प्रोड्यूसर्स का सम्मान नहीं करतीं कुछ एक्ट्रेसेस - मीका सिंह

मीका सिंह ने कहा कि कई अभिनेत्रियां जो अब काम से बाहर हैं, वे अपनी किस्मत को दोष देती हैं, लेकिन उन प्रोड्यूसर्स का सम्मान नहीं करतीं जो उन्हें मौका देते हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि ये वही एक्ट्रेसेस हैं जो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों में छोटे रोल करने के लिए तैयार रहती हैं, लेकिन जब कोई नया प्रोड्यूसर उन्हें काम देता है तो वे कई तरह की शर्तें लगाने लगती हैं।

क्या बिपाशा की वापसी संभव है?

बिपाशा बसु ने शादी और फिर बेटी देवी के जन्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। हालांकि, फैंस अब भी उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द किसी बड़े प्रोजेक्ट के साथ वापसी करेंगी। लेकिन मीका सिंह के इस बयान के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या बिपाशा का रवैया ही उनकी गैरमौजूदगी की वजह है? फिलहाल, इस मुद्दे पर बिपाशा बसु की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस पर क्या जवाब देती हैं।