Bollywood News: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म "मेट्रो इन दिनों" का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह इंतजार और लंबा होने वाला है। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज़ एक बार फिर टल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माता फिलहाल कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की नई रोमांटिक फिल्म पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जिसके कारण "मेट्रो इन दिनों" 2026 तक पोस्टपोन हो सकती है।
"मेट्रो इन दिनों" को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था और पहले यह फिल्म 2024 में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब इसे अगले साल 2026 तक टाल दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, अनुराग बसु इस समय कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, जो फिलहाल "आशिकी 3" के अस्थायी नाम से जानी जा रही है। इस फिल्म की दिवाली 2025 में रिलीज़ होने की संभावना है, जिससे अनुराग बसु ने अपनी प्राथमिकताएं बदल दी हैं।
"मेट्रो इन दिनों" की स्टार कास्ट
इस फिल्म में एक से बढ़कर एक शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म "लाइफ इन ए मेट्रो" का सीक्वल मानी जा रही है और यह अलग-अलग जोड़ों की प्रेम कहानी पर आधारित होगी।
क्या है "मेट्रो इन दिनों" की खासियत?
फिल्म "लाइफ इन ए मेट्रो" (2007) के सीक्वल के रूप में देखी जा रही "मेट्रो इन दिनों" एक मल्टी-स्टारर रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसमें कई कहानियां एक साथ चलेंगी। पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जाना था, लेकिन फिल्म निर्माता ने इसके बजाय कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म की घोषणा कर दी।
फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया
इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म प्रेमी थोड़े निराश नजर आ रहे हैं, क्योंकि वे इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। "लाइफ इन ए मेट्रो" को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और इसी वजह से इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें थीं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब "मेट्रो इन दिनों" का पहला लुक सामने आएगा और कब यह फिल्म बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार होगी।