Bollywood News: कॉमेडी बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ईद के मौके पर अपनी नई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का अनाउंसमेंट किया और इसके साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें वह दूल्हे के लुक में नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और उनके फैंस ने इस पर ढेर सारे कमेंट्स किए हैं।
कपिल शर्मा के फैंस फिल्म के बारे में जानकर काफी खुश हैं और अब उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। पोस्टर में कपिल शर्मा व्हाइट शेरवानी पहने हुए हैं और सेहरा लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। वह सेहरा हटाकर घूंघट से ढकी एक लड़की के साथ खड़े हैं, जो फिल्म की दुल्हन प्रतीत हो रही है। इस पोस्ट को लेकर फैंस के ढेर सारे रिएक्शन्स आ रहे हैं, जिनमें से कई ने कपिल शर्मा को बधाई दी और उनकी नई फिल्म के लिए उत्सुकता जाहिर की।
कपिल शर्मा ने अपने फिल्मी करियर में अब तक 9 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपनी फिल्मी यात्रा की शुरुआत साल 2010 में 'भावनाओं को समझो' से की थी। इसके बाद, 2015 में आई 'किस किसको प्यार करूं' ने उन्हें खूब पहचान दिलाई थी और अब वह इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। कपिल शर्मा के फैंस इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 'किस किसको प्यार करूं' के तरह परदे पर यह फिल्म भी धमाल मचा पाती है या नहीं।