फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गजों, कंगना रनोट और जावेद अख्तर के बीच पिछले पांच वर्षों से चला आ रहा मानहानि का मामला शुक्रवार को समाप्त हो गया। मुंबई के बांद्रा कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कंगना रनोट ने अपने बयान में कहा, "मेरी वजह से उन्हें (जावेद अख्तर) जो असुविधा हुई, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं।" इस मामले में दोनों पक्षों ने आपसी समझौते पर सहमति जताई और कानूनी विवाद को खत्म कर दिया।
यह मामला 2020 में शुरू हुआ था, जब कंगना रनोट ने एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर पर गंभीर आरोप लगाए थे। कंगना ने कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन के साथ हुए विवाद के दौरान धमकाया था और राकेश रोशन के परिवार से समझौता करने को कहा था।
इसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने IPC की धारा 499 (मानहानि) के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में दिसंबर 2020 में अख्तर ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था और कहा था कि कंगना ने बिना किसी सबूत के उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए।
कोर्ट में हुआ समझौता
शुक्रवार को बांद्रा कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से उनके वकीलों ने दलीलें रखीं। अदालत में करीब डेढ़ घंटे तक सुनवाई चली, जिसमें एक मीडिएटर की मदद से मामला सुलझाया गया। कंगना रनोट ने अपने बयान में कहा, "उस समय दिया गया बयान एक गलतफहमी के कारण था, जिसे मैं वापस लेती हूं।" वहीं, उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, "हम काफी समय से मध्यस्थता की तलाश कर रहे थे और आज आखिरकार इस विवाद को सुलझा लिया गया।"
आगे की राह
इस समझौते के बाद दोनों पक्षों ने अपने-अपने मुकदमे वापस ले लिए। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि अब उनके और जावेद अख्तर के बीच कोई विवाद नहीं है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जावेद अख्तर उनकी आने वाली फिल्म के लिए गाने लिखने पर सहमत हो गए हैं। यह मामला कई वर्षों तक सुर्खियों में रहा और अब दोनों पक्षों द्वारा इसे सुलझाने के फैसले को इंडस्ट्री में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।