First Bihar Jharkhand

Bollywood News: जाह्नवी कपूर के फैशन, फिल्मों और संघर्ष की कहानी; मां को सेट पर आने से किया था मना

Bollywood News: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जाह्नवी कपूर अपनी स्टाइलिश लुक्स और शानदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं। ग्लैमर और एलीगेंस का बेहतरीन मेल कहे जाने वाली जाह्नवी हमेशा अपने फैशन सेंस से सुर्खियों में रहती हैं। चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या ट्रेडिशनल एथनिक वियर, हर लुक में वे अपनी अलग पहचान बनाती हैं। 6 मार्च को जाह्नवी ने अपना 28वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी, करियर और संघर्ष की कुछ दिलचस्प बातें।

बचपन से था एक्टिंग का जुनून, मां श्रीदेवी थीं खिलाफ

जाह्नवी कपूर का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ, लेकिन उनके फिल्म इंडस्ट्री में आने की राह आसान नहीं थी। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक था। वे स्कूल में मॉडलिंग और डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेती थीं, लेकिन उनकी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी फिल्मों में करियर बनाए।

श्रीदेवी का मानना था कि एक्टिंग इंडस्ट्री में संघर्ष और तनाव बहुत होता है, जो जाह्नवी के लिए सही नहीं होगा। वे चाहती थीं कि उनकी बेटी डॉक्टर बने, लेकिन जाह्नवी ने अपने सपने को साकार करने के लिए पिता बोनी कपूर की मदद ली। पिता के सहयोग से उन्होंने श्रीदेवी को मनाया और आखिरकार साल 2018 में धड़क फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की। दुर्भाग्यवश, फिल्म रिलीज से ठीक 5 महीने पहले श्रीदेवी का निधन हो गया। जाह्नवी के लिए यह सबसे कठिन समय था, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और अपने काम पर ध्यान दिया।

फिल्मी करियर की शुरुआत और चुनौतियां

साल 2018 में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से बनी फिल्म धड़क से जाह्नवी ने बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और जाह्नवी की एक्टिंग को भी सराहा गया। इसके बाद उन्होंने गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रूही, गुड लक जैरी, मिली और बवाल जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर यह साबित किया कि वे सिर्फ ग्लैमरस रोल तक सीमित नहीं हैं, बल्कि गंभीर भूमिकाओं में भी अपनी छाप छोड़ सकती हैं।

साउथ में डेब्यू और मां की यादें

हाल ही में जाह्नवी ने साउथ इंडस्ट्री में फिल्म देवरा: पार्ट 1 से डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर नजर आए। इस फिल्म में काम करने के दौरान उन्होंने अपनी मां के संघर्ष को करीब से महसूस किया। उन्होंने कहा था, "जब मेरी मां ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया, तो उन्हें भाषा नहीं आती थी। लोग उन्हें ‘तोता’ कहते थे, क्योंकि वे डायलॉग सुनकर उन्हें दोहराती थीं। साउथ सिनेमा में काम करते हुए मुझे भी वैसा ही महसूस हुआ, जब मैं तेलुगु सीखने की कोशिश कर रही थी। लेकिन इस फिल्म को करने के बाद मुझे लगा कि मैं अपने असली घर में वापस आ गई हूं।"

पर्सनल लाइफ और अफेयर्स

जाह्नवी कपूर की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है। उनका नाम शिखर पहाड़िया और अक्षत रंजन के साथ जुड़ चुका है। शिखर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं और दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, तब उनकी और शिखर की एक तस्वीर वायरल हो गई थी, जिसमें वे एक-दूसरे को किस कर रहे थे। इस पर उनकी मां श्रीदेवी नाराज हो गई थीं और उन्होंने जाह्नवी को करियर पर ध्यान देने की सलाह दी थी। इसके अलावा, जाह्नवी और उनकी बहन खुशी कपूर का नाम एक ही लड़के, अक्षत रंजन से जोड़ा गया था। हालांकि, जाह्नवी ने इन अफवाहों को नकारते हुए कहा था कि वे और अक्षत बचपन से दोस्त हैं और उनके बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था।

मां की याद में तिरुपति मंदिर जाती हैं जाह्नवी

श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी हर साल उनकी याद में तिरुपति बालाजी मंदिर जाती हैं। वे अपनी मां की इस परंपरा को निभाना चाहती हैं। जाह्नवी ने कहा था कि यह मंदिर उनकी मां के लिए बहुत खास था और वे इसे जारी रखना चाहती हैं।

फैशन आइकॉन और सोशल मीडिया सेंसेशन

जाह्नवी सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस और एथनिक लुक्स शेयर करती हैं, जो फैंस को काफी पसंद आते हैं।

आने वाली फिल्में

फिल्म इंडस्ट्री में 7 साल पूरे कर चुकी जाह्नवी कपूर आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वे देवरा: पार्ट 1 के अलावा उलझ और मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्मों में भी दिखेंगी। जाह्नवी कपूर ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। शुरुआती संघर्ष और निजी जिंदगी की चुनौतियों के बावजूद उन्होंने अपने करियर को मजबूती से आगे बढ़ाया है। वे अपनी मां श्रीदेवी की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे आने वाले सालों में और भी बेहतरीन फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।