Bollywood News: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो को लेकर चल रहे विवाद के बीच मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी शुक्रवार को गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गुवाहाटी के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अंकुर जैन ने बताया कि FIR में रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह के नाम शामिल हैं। इन सभी को पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अब तक सिर्फ आशीष चंचलानी ने पेश होकर बयान दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, "आशीष ने मामले में पूरा सहयोग किया और यह भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर वह फिर से उपस्थित होंगे। इसलिए उन्हें बयान दर्ज कराने के बाद जाने की अनुमति दे दी गई।"
महाराष्ट्र साइबर सेल से भी किया था संपर्क
इससे पहले, 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर अलाहबादिया ने महाराष्ट्र साइबर सेल से संपर्क किया था और अपना बयान दर्ज कराने की इच्छा जताई थी। बाद में, 26 फरवरी को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा (जो 'द रिबेल किड' के नाम से प्रसिद्ध हैं) ने भी महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने अपना बयान दर्ज कराया।
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को लगाई थी फटकार
गौरतलब है कि इस विवाद के तहत सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने उनके बयान को "विकृत मानसिकता" करार देते हुए कहा था कि इस तरह की टिप्पणियां माता-पिता, बहन-बेटियों और पूरे समाज के लिए अपमानजनक हैं।
आशीष चंचलानी की याचिका पर हुई सुनवाई
इस मामले में असम पुलिस ने आशीष चंचलानी और रणवीर अलाहबादिया को नोटिस भेजा था। इसके खिलाफ आशीष ने सुप्रीम कोर्ट में FIR को रद्द करने या इसे मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी। 21 फरवरी को कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को रणवीर अलाहबादिया की याचिका के साथ जोड़ दिया और महाराष्ट्र व असम सरकार से जवाब मांगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने यह भी कहा कि आशीष चंचलानी को पहले ही जमानत मिल चुकी है।
क्या है पूरा विवाद?
'इंडियाज गॉट लेटेंट' स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जो अपने बोल्ड और विवादास्पद कंटेंट की वजह से सुर्खियों में है। 8 फरवरी को रिलीज हुए एक एपिसोड में माता-पिता और महिलाओं को लेकर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिसके चलते यह विवाद खड़ा हुआ। यह शो यूट्यूब पर 73 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ काफी लोकप्रिय है। हर एपिसोड को औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। शो के हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को 90 सेकंड का परफॉर्मेंस टाइम दिया जाता है, और जज हर एपिसोड में बदलते रहते हैं।
इस पूरे विवाद में अब तक आशीष चंचलानी ही एकमात्र व्यक्ति हैं, जिन्होंने गुवाहाटी क्राइम ब्रांच में पेश होकर बयान दिया। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों ने अभी तक सहयोग नहीं किया है, इसलिए उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी, जहां यह तय होगा कि FIR रद्द होगी या केस आगे बढ़ेगा।