Bollywood News: हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हलचल मचा दी थी। उन्होंने लिखा था, "जाने का समय आ गया", जिसके बाद उनके फैंस घबरा गए और अटकलें लगने लगीं कि क्या बिग बी रिटायरमेंट लेने वाले हैं?
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुद इस पोस्ट के पीछे की सच्चाई बताई। उन्होंने कहा,"अरे, इस ट्वीट में मैं बस यह कहना चाहता था कि अब काम पर जाने का समय आ गया है। दरअसल, उस रात हम शूटिंग खत्म कर करीब 1-2 बजे घर पहुंचे थे, फिर अगली शूटिंग के लिए जाना था। पूरी बात लिखते-लिखते नींद आ गई और ट्वीट अधूरा रह गया।" इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, "जाएं कि रुकें?" जिससे फैंस और भी कन्फ्यूज हो गए। बाद में दर्शकों ने इसका अर्थ निकाला कि वह यह पूछ रहे थे कि उन्हें केबीसी की शूटिंग के लिए जाना चाहिए या नहीं।
फैंस की चिंता और प्रतिक्रिया
7 फरवरी को रात करीब 8 बजे अमिताभ बच्चन ने यह पोस्ट किया, जिसमें न किसी फिल्म का जिक्र था और न ही किसी शूटिंग लोकेशन का। इसे देखकर फैंस बेहद चिंतित हो गए। किसी ने कमेंट किया, "ऐसा मत बोला करिए भाई!", तो किसी ने लिखा, "जाने क्या बात हुई जो अनायास बोल पड़े।"
बिग बी की पोस्ट से मचा था हड़कंप
अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया उपस्थिति हमेशा सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार उनकी "जाने का समय आ गया" पोस्ट ने सभी को चौंका दिया। हालांकि, अब खुद अमिताभ बच्चन ने इसका मजेदार और हल्का-फुल्का जवाब देकर फैंस को राहत दी है।