First Bihar Jharkhand

Bollywood News: अमीषा पटेल ने बताया- संजय दत्त के घर वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी

Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता संजय दत्त के साथ अपने खास रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि संजय दत्त उनके लिए काफी पजेसिव और प्रोटेक्टिव रहे हैं। साथ ही, उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए कहा कि जब भी वह संजय दत्त के घर जाती थीं, तो उन्हें सलवार-कमीज पहननी पड़ती थी, क्योंकि वहां वेस्टर्न कपड़े पहनने की अनुमति नहीं थी।

संजय दत्त के साथ खास रिश्ता

अमीषा ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में संजय दत्त के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा, "संजू मेरे लिए बहुत खास हैं। जब भी मैं उनके घर जाती थी, तो मुझे सलवार-कमीज पहननी पड़ती थी। वहां वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी। वह हमेशा कहते थे कि मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में रहने के लिए बहुत मासूम हूं। वह मेरे लिए दूल्हा ढूंढेंगे, मेरी शादी करवाएंगे और कन्यादान भी करेंगे।" अमीषा ने बताया कि संजय दत्त हमेशा उनका ख्याल रखते हैं और हर समय पूछते रहते हैं कि वह ठीक हैं या नहीं। संजय का व्यवहार उनके लिए हमेशा प्यारभरा और प्रोटेक्टिव रहा है।

संजय दत्त के घर पर मनाया था जन्मदिन

साल 2022 में अमीषा पटेल ने अपना जन्मदिन संजय दत्त के घर पर मनाया था। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, "मेरी बर्थडे पार्टी केवल मेरे सबसे करीबी दोस्तों और परिवार के साथ थी। मेरे प्यारे संजू ने इसे मेरे लिए बहुत खास बना दिया।"

फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं दोनों

अमीषा पटेल और संजय दत्त ने ‘तथास्तु’ और ‘चतुर सिंह टू स्टार’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में एक साथ काम किया है। उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

अमीषा पटेल का वर्कफ्रंट

अमीषा पटेल आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आई थीं। यह फिल्म साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल थी। हालांकि, फिलहाल उन्होंने अपने किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

संजय दत्त की आने वाली फिल्में

संजय दत्त आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ में नजर आए थे, जो 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब संजय हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अमीषा पटेल और संजय दत्त की दोस्ती सालों पुरानी है। संजय दत्त हमेशा अमीषा को एक छोटे भाई की तरह प्रोटेक्ट करते आए हैं। दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई खास पल बिताए हैं, जो उनकी दोस्ती को और मजबूत बनाते हैं। संजय दत्त जहां अपने फिल्मी करियर में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं अमीषा पटेल भी अपने अगले प्रोजेक्ट के ऐलान के लिए तैयार हैं।