Bollywood News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बड़ा मामला सामने आया है, जहां इंडस्ट्री के कुछ सितारों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, तेलंगाना पुलिस ने 6 बड़े फिल्मी सितारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत 25 लोगों पर शिकंजा कसा है। इस लिस्ट में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू के साथ और भी कई दिग्गज शामिल है।
बता दे कि राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, मांचू लक्ष्मी, प्रणीता, निधि अग्रवाल और अनन्या नागेला सहित कई प्रमुख टॉलीवुड अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने और लोगों को अपनी मेहनत की कमाई उनमें निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के आरोप पर दर्ज किया गया हैं।
इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने कुल 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में कुछ टेलीविजन होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुयेंसेर भी शामिल हैं। यह मामला मियापुर निवासी पी एम फणींद्र सरमा की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था। पुलिस ने तेलंगाना गेमिंग अधिनियम, बीएनएस और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
वहीं राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा के अलावा पद्मावती, इमरान खान, हर्ष साईं,पांडु, नेहा पठान, विष्णुप्रिया, टेस्टी तेजा अमृता चौधरी, नयनी पावनी, बय्या सन्नी यादव, श्यामला, और रितु चौधरी पर भी केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
हाल ही में विजय देवरकोंडा की अप्कोमिंग फिल्म 'किंगडम' का टीजर सामने आया है, जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। बता दे कि ये फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। विजय की इस मूवी को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है। देखते है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में कितना धमाल मचा पता है?