Bollywood News : बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने ह्यूमैन्स ऑफ़ बॉम्बे से बातचीत करते हुए आखिरकार अपनी शादी पर बड़ा फैसला ले लिया है। 48 वर्षीय एक्टर अब तक सिंगल लाईफ जी रहे थे और फैंस लगातार इस बात को लेकर चिंतित थे कि कब जाकर वह सात फेरे लेंगे।
इस विषय पर बात करते हुए अभय देओल ने कहा है कि शादी कोई जरुरत नहीं है बल्कि एक सांस्कृतिक चीज है। उनका अब शादी करने का कोई इरादा नहीं है। एक्टर का कहना है कि शादी करके परेशानी वाली जिंदगी जीने से अच्छा है कि सिंगल रहो मगर खुश रहो।
जो करो सब ठीक
उन्होंने यह भी कहा है कि आज की दुनिया में कोई अकेले रहे, अनेको साथी के साथ संबंध में रहे या किसी एक का बनकर रह जाए.. ये तीनों चीजें सही हैं और इसके लिए कोई आपको कुछ नहीं कह सकता, अगर कहता है तो वो गलत कर रहा।
कई रिलेशनशिप में रहने के आधार पर अनुभव
आप अकेले ही रहते हैं और यदि खुश हैं और खुद को पा चुके हैं तो भी सही है। कोई इन चीजों के लिए आपको जज नहीं कर सकता। एक्टर के अनुसार वह अब तक कई रिलेशनशिप में रहे हैं जिनमें से कुछ अच्छा था कुछ बुरा, ऐसे में उनका अनुभव उन्होंने साझा किया है।
किसी पर उंगली नहीं उठा रहा
अभय कहते हैं "पिछले रिलेशनशिप में मैं कई परेशानियों का सामना कर चुका हूँ, कई बार तो आपका साथी हिंसात्मक तक हो जाता है, आपको इमोशनली ब्लैकमेल किया जाता है, ये चीजें अच्छी नहीं है.. ना मेरे लिए ना मेरे साथी के लिए। मैं किसी पर ऊँगली नहीं उठा रहा बस बता रहा"।
अच्छे साथी भी मिले
अभय के अनुसार उन्हें अब तक कुछ अच्छे साथी भी मिले हैं जिन्होंने उनका सपोर्ट किया है। लेकिन जहाँ तक शादी की बात है वो अब इस चीज में नहीं फंसने वाले। इसे लेकर उनका निर्णय अंतिम है और अब कोई भी चीज या इंसान इसे नहीं बदल सकता।