Bollywood News : बॉलीवुड की पूर्व अदाकारा और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने अब अक्षय कुमार की फिल्म पर हमला बोलते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. जया ने अक्षय की एक फिल्म का जिक्र करते हुए उसकी आलोचना की है और इसे फ्लॉप फिल्म बतलाया है.
2017 में अक्षय कुमार की फिल्म “टॉयलेट : एक प्रेम कथा” आई थी. महज 18 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर दुनियाभर से 316 करोड़ की कमाई की थी, सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म की खूब तारीफें की गई थी, लेकिन जया बच्चन को इसका नाम पसंद नहीं आया.
इस बारे में बात करते हुए जया बच्चन ने कहा है कि “यह कैसा नाम है? मैं ऐसी नाम वाली फ़िल्में कभी नहीं देखूं. ये भी कोई नाम है? यह तो एक फ्लॉप फिल्म है, जिसे देखना कोई भी पसंद नहीं करेगा”. इसके बाद अक्षय कुमार के फैंस भड़क गए और जया बच्चन को जवाब देने में जुट गए.
एक फैन ने जया बच्चन को उनके पति अमिताभ बच्चन की फिल्म “पीकू” की याद दिलाई, जिसमें सिर्फ कब्ज और टॉयलेट की ही बातें हुई थी. दुसरे फैन ने यह तक कह दिया कि अक्षय ने अपनी फिल्मों में महिलाओं की समस्या पर आवाज उठाई है, फिर चाहे वो फिल्म पैडमैन हो, या फिर टॉयलेट एक प्रेम कथा. और यहां एक महिला ही उस फिल्म का मजाक उड़ा रही है. इससे बुरा भला और क्या हो सकता है.