Bollywood News: बॉलीवुड की दुनिया में सितारे बनते और बिगड़ते देर नहीं लगती। कुछ कलाकार पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन जाते हैं, तो कुछ हिट फिल्म देने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाते। ऐसा ही एक नाम है इमरान खान, जो सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं। एक समय था जब उन्हें बॉलीवुड का अगला चॉकलेट बॉय माना जाता था, लेकिन आज वह फिल्मों से लगभग 9 साल से गायब हैं।
इमरान खान ने 2008 में फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई। उनकी रोमांटिक हीरो की छवि को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। हालांकि, इससे पहले भी इमरान ने आमिर खान की फिल्मों कयामत से कयामत तक और जो जीता वही सिकंदर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था, लेकिन जाने तू या जाने ना ने उन्हें बॉलीवुड में नई पहचान दी।
फ्लॉप फिल्मों की झड़ी ने बिगाड़ा करियर
पहली फिल्म की सफलता के बाद इमरान खान से इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनकी बाकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। 2008 के बाद उन्होंने किडनैप और लक जैसी फिल्में कीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं।इसके बाद आई हेट लव स्टोरीज आई, जो बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। फिर डेली बेली, मेरे ब्रदर की दुल्हन और एक मैं और एक तू जैसी फिल्में कीं, लेकिन इनमें से कोई भी बड़ी हिट साबित नहीं हुई।
इमरान खान की फ्लॉप फिल्में:
किडनैप
लक
ब्रेक के बाद
मटरू की बिजली का मंडोला
वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा
गोरी तेरे प्यार में
कट्टी बट्टी
इमरान खान की हिट और एवरेज फिल्में:
जाने तू या जाने ना - हिट
आई हेट लव स्टोरीज - एवरेज
डेली बेली - एवरेज
मेरे ब्रदर की दुल्हन - सेमी हिट
एक मैं और एक तू - एवरेज
क्या करेंगे वापसी?
इमरान खान की आखिरी फिल्म 2015 में कंगना रनौत के साथ आई कट्टी-बट्टी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अब तक पर्दे से गायब हैं। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि इमरान खान आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म से वापसी कर सकते हैं। हालांकि, इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फैंस कर रहे हैं वापसी का इंतजार
इमरान खान भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग बनी हुई है। फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। अब देखना यह होगा कि क्या इमरान खान वापसी करेंगे या फिर बॉलीवुड की गलियों से उनका सफर यहीं खत्म हो गया है।