First Bihar Jharkhand

Bollywood Films: टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर 'बागी 4' का नया पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को एक बड़ा सरप्राइज़ मिला है। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने उनकी आगामी फिल्म 'बागी 4' का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में टाइगर का एक दमदार और इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है, जिसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया गया।

पोस्टर में दिखा टाइगर का दमदार लुक

नए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का आधा चेहरा नजर आ रहा है, उनके सिर से खून बह रहा है और वे सिगरेट पीते हुए गंभीर अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ लिखा गया, "जन्मदिन मुबारक हो टाइगर श्रॉफ! रॉनी (फिल्म में उनका किरदार) आने वाला साल आपके लिए एक्शन से भरपूर रहे। शुभकामनाएं!" इसके साथ ही, फिल्म की रिलीज डेट 5 सितंबर 2025 घोषित की गई है।

टाइगर ने जताया 'बागी' फ्रेंचाइजी के प्रति आभार

टाइगर श्रॉफ ने भी इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "जिस फ्रेंचाइजी ने मुझे पहचान दी और एक एक्शन हीरो के रूप में खुद को साबित करने का मौका दिया, अब वही मेरी पहचान बदल रही है। इस बार मैं पहले जैसा नहीं हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे उसी तरह अपनाएंगे, जैसे आपने 8 साल पहले किया था।"

'बागी' फ्रेंचाइजी का शानदार सफर

साल 2016 में रिलीज हुई पहली फिल्म 'बागी' में टाइगर श्रॉफ ने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेस किए थे, जिसने उन्हें बॉलीवुड के टॉप एक्शन हीरो में शामिल कर दिया। इसके बाद इस सीरीज की तीन और फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। अब 'बागी 4' में टाइगर के साथ मिस यूनिवर्स हरनाज संधू नजर आएंगी, जो इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। वहीं, संजय दत्त इस फिल्म में एक खतरनाक विलेन की भूमिका निभाते दिखेंगे।

फिल्म की रिलीज और उम्मीदें

'बागी 4' को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बार भी फैंस को टाइगर श्रॉफ के दमदार स्टंट्स, हाई-ऑक्टेन एक्शन और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। इस फिल्म से एक बार फिर बॉलीवुड के एक्शन लवर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। क्या टाइगर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।