Box Office Report : विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए अब राजकुमार राव एवं श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ के करीब पहुंच गई है, और जल्द ही इसे पीछे भी छोड़ देगी. बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कुल 597 करोड़ और 99 लाख की कमाई की थी.
जबकि विकी कौशल की ‘छावा’ अभी फिलहाल 570 करोड़ और 65 लाख की रकम पर है. अपने पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 219 करोड़ 25 लाख का बिजनेस किया था, दुसरे हफ्ते में 180 करोड़ 25 लाख, तीसरे हफ्ते में 84 करोड़ 5 लाख, चौथे हफ्ते में करीब 56 करोड़ इस फिल्म ने बटोरे हैं, हालाँकि इस बात में कोई शक नहीं कि अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी अंतिम साँसे ले रही हैं.
हाल की कमाई पर नजर डालें तो इस हफ्ते छावा ने सोमवार से बुधवार तक में 8 करोड़ रूपये कमाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में और कितने करोड़ रूपये यह फिल्म अपनी झोली में डाल पाती है. हालाँकि कई फैंस ऐसे भी हैं जो यह मानते हैं कि संभवतः यह फिल्म स्त्री 2 के कलेक्शन तक ना पहुंच पाए.. अब क्या होता है और क्या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.
एक बात तो सभी मानते हैं कि छावा जैसी फ़िल्में रोज रोज नहीं बनती. जैसा प्यार लोगों ने इस फिल्म को दिया है वैसा प्यार दर्शकों से बहुत गिनी चुनी फिल्मों को ही मिल पाता है. काश बॉलीवुड इस तरह की और भी फिल्मों का निर्माण करे तो लोग साउथ की फिल्मों को देखना ही भूल जाएँगे.