Boiler Explosion: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बरेली से आ रही है, जहां एक बियर फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। धमाका फैक्ट्री में लगे बायलर के फटने से हुआ है। इस हादसे के बाद हड़ंप मच गया है। हादसे में कई लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बिशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में स्थित बियर फैक्ट्री में हर दिन की तरह मजदूर काम में लगे थे, तभी फैक्ट्री में लगे बॉयलर के फटने से जोरदार धमाका हुआ। बॉयलर फटने के बाद करीब पांच सौ मीटर दूर खेत में जाकर गिरा।