First Bihar Jharkhand

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी मामले में बड़े एक्शन की तैयारी, लोकसभा स्पीकर ने दिए जांच के आदेश

DELHI: संसद के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा सदन में अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में बड़े एक्शन की तैयारी शुरू कर दी गई है। बीजेपी सांसद द्वारा बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में स्पीकर ओम बिड़ला ने लोकसभा सचिवालय को विशेष निर्देश दिया है। स्पीकर ने लोकसभा सचिवालय को सारे एविडेंल कलेक्ट करने को कहा है।

दरअसल, लोकसभा में चंद्रयान 3 की सफलता पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी सदन में बोल रहे थे। इसी दौरान बसपा सांसद दानिश अली ने उन्हें बीच में टोक दिया था। जिसके बाद रमेश बिधूड़ी बिफर गए थे और दानिश अली के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया था। जिस पर सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने बीच-बचाव किया था और बिधूड़ी की तरफ से खेद प्रकट किया था। जिसके बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ था।

इसको लेकर देशभर में सियासत गर्म हो गई थी। बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्टी लिखकर रमेश बिधूडी की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। बिधूड़ी के अमर्यादित बयान का विपक्ष के तमाम दल निंदा कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी स्पीकर से मांग की है कि बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पिछले दिनों लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी से बात की थी। स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए रमेश बिधूडी को चेतावनी दी थी कि वे भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें।

मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी सांसद के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा सचिवालय को आदेश दिया है कि सदन की कार्यवाही के समय जब चंद्रयान-3 पर चर्चा हो रही थी, उस समय के सारे रिकॉर्ड कलेक्ट कर, उनके सामने पेश किए जाए। वहीं सदन के अन्य सदस्यों द्वारा दिए गए पत्र को भी इसमें शामिल करने को कहा गया है। सभी तथ्यों की जांच के बाद स्पीकर मामले को एथिक्स कमेटी को भेज सकते हैं। ऐसे में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है।