First Bihar Jharkhand

हैकर्स ने BJP सांसद का X अकाउंट किया हैक, शेयर कर दिए बॉडी मसाज के वीडियो

DESK: शातिर हैकर्स ने एक बीजेपी सांसद का एक्स अकाउंट बुधवार को हैक कर लिया। इसके बाद बीजेपी सांसद के एक्स पर अरबी भाषा में कई पोस्ट भी डाल दिए। इसके साथ ही साथ स्पा और बॉडी मसाज समेत अश्लील कमेंट भी लिखे गए। सांसद की शिकायत पर साइबर विशेषज्ञ अकाउंट को रिकवर करने में जुटे हैं।

दरअसल, हैकर्स ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का 'एक्स' अकाउंट हैक कर लिया है। अकाउंट हैक करने के बाद बीजेपी सांसद के पुराने पोस्ट नहीं दिख रहे और उनकी जगह सिर्फ हैकर्स के द्वारा शेयर किए गए वीडियो और फोटो दिख रहे हैं। हैकर्स ने सांसज के एक्स परअश्लील कंटेंट शेयर किए हैं, स्पा और बॉडी मसाज से जुड़े कंटेंट को शेयर किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि सऊदी अरब के हैकर्स ने सांसद का अकाउंट हैक किया है।

बीजेपी सांसद की शिकायत पर अकाउंट को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ये हैकर के बारे में पता लगाया जा रहा है।सांसद अपने अकाउंट को वापस रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं और साइबर सेल से भी इसकी शिकायत की है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी सांसद का एक्स अकाउंट हैक किया गया है। इससे पहले भी कई नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर चुके हैं।