First Bihar Jharkhand

बड़ी खबर: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराये गये, हालत गंभीर

PATNA: मुंबई से बडी खबर सामने आ रही है. भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक आया है. उन्हें गंभीर स्थिति में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शाहनवाज हुसैन एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुंबई गये थे. उन्हें दोपहर बाद सीने में दर्द हुआ और वे अचेत हो गये. उन्हें आनन फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि शाहनवाज हुसैन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनके हार्ट की नस में 90 परसेंट ब्लॉकेज पाया गया है.