First Bihar Jharkhand

उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट BJP ने की जारी, अमरावती और चित्रदुर्ग सीट की घोषणा

DESK: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट आज जारी कर दी है। महाराष्ट्र के अमरावती और कर्नाटक के चित्रदुर्ग लोकसभा सीट की घोषणा बीजेपी ने की है। अमरावती (अजा) से बीजेपी ने श्रीमती नवनीत राणा को मैदान में उतारा है तो वही चित्रदुर्ग (अजा) गोविंद करजोल को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

बता दें कि 2019 में जब लोकसभा का चुनाव हुआ था तब नवनीत राणा ने अमरावती से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज कराई थी। इस बार वो बीजेपी की उम्मीदवार बनीं है। आज दो उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी ने जारी की है। इससे पहले छठे लिस्ट में राजस्थान और मणिपुर लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी किया गया था। इसके साथ ही भाजपा ने अभी तक 407 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वही 101 सांसदों का टिकट भी काटा है।