First Bihar Jharkhand

BJP विधायक ढुल्लू महतो को बड़ी राहत, इस संगीन मामले में कोर्ट ने किया बरी

DHANBAD: धनबाद की एमपी एमएलए कोर्ट से बाधमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को बड़ी राहत मिली है।अपनी ही पार्टी की महिला पदाधिकारी ने ढुल्लू महतो के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने इस मामले में ढुल्लू महतो को बरी कर दिया है।

एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कहा कि अभियोजन पक्ष कोर्ट में साक्ष्य पेश नहीं कर सका। धनबाद बीजेपी की महिला पदाधिकारी ने विधायक ढुल्लू महतो पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर ढुल्लू महतो के खिलाफ 4 अक्टूबर 2019 को केस दर्ज किया था।

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि साल 2015 में हिंदुस्तान जिंक के गेस्ट हाउस में विधायक ने उन्हें बुलाया और फिर उनके साथ जबदस्ती गलत काम किया। अपने दिए बयान में पीड़िता ने पूर्व में कहा था कि जब वो गेस्टहाउस गयी थी, तो वहां आनंद शर्मा थे। आनंद शर्मा और अयोध्या ठाकुर ने उससे कई बार कहा था कि ढुल्लू उसे पसंद करते हैं और अगर उनकी बात मान ली तो वे उन्हें मालामाल कर देंगे।