First Bihar Jharkhand

BJP में शामिल होंगी हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन, JMM से दिया है इस्तीफा

RANCHI: झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देने के बाद शिबू सोरन की बड़ी बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने बड़ा फैसला लिया है। सीता सोरेन थोड़ी ही देर बाद बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगी। पार्टी में अनदेखी और उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सीता सोरेन ने थोड़ी देर पहले ही जेएमएम से इस्तीफा दिया था।

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से पूर्व सीएम और जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन के परिवार में खटपट चल रही थी। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा पर हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कल्पना सोरेन की जगह चंपाई सोरेन को हेमंत सोरेन के बाद झारखंड का सीएम बनाया गया था।

सीता सोरेन ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को पत्र लिखकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद से ही उनके और उनके परिवार की उपेझा हो रही थी। पार्टी और परिवार के सदस्यों ने उन्हें अलग थलग कर दिया था, जो उनके लिए काफी पीड़ा दायक था। उन्होंने लिखा कि उन्हें उम्मीद थी कि स्थितियां सुधरेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सीता सोरेन लिखती हैं कि उनके पति दुर्गा सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को अपने त्याग और समर्पण से महान पार्टी बनाया लेकिन आज ऐसा नहीं रहा। पार्टी उनके हाथ में चली गई है जिसके दृष्टिकोण और उद्देश्य हमारे मूल्यों और आदर्शों से मेल नहीं खाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रची जा रही थी। कहा जा रहा है कि दुमका सीट से वे अपनी बेटी को चुनाव लड़ाना चाह रही थी लेकिन पार्टी इसके लिए तैयार नहीं थी।

अब पार्टी और विधायकी से इस्तीफा देने के बाद सीता सोरेन मंगलवार को ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगी। पहले से ही बीजेपी से उनकी नजदीकी को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। सीता सोरेन के साथ साथ उनकी दोनों बेटियां राजश्री और जयश्री भी बीजेपी में शामिल होंगी। सीता सोरेन की बेटी जयश्री दुमका से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं।