First Bihar Jharkhand

बीजेपी में शामिल हुईं तमिलिसाई सुंदरराजन, दो दिन पहले ही राज्यपाल पद से दिया था इस्तीफा

DESK: तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। दो दिन पहले ही तमिलिसाई सुंदरराजन ने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफा देने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजपी में शामिल होंगी और आज उन्होंने कमल थाम लिया।

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने चेन्नई में पार्टी के मुख्यालय 'कमलालयम' में तमिलिसाई सुंदरराजन को सदस्यता कार्ड सौंपा। इस मौके पर पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदराजन ने कहा कि अपना पद छोड़ना एक कठिन निर्णय था लेकिन वह पार्टी के लिए वापस काम करके खुश हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में मेरे लिए अनेक सुविधाएं थीं लेकिन राज्यपाल पद छोड़ने का एक प्रतिशत भी अफसोस नहीं है।

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति ने नियमित व्यवस्था होने तक झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपने कर्तव्यों के अलावा तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का प्रभार सौंपा है।