First Bihar Jharkhand

Bjp Leader Murder: BJP नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने दौड़ा-दौड़ाकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Bjp Leader Murder: हरियाणा के सोनीपत जिले में बीजेपी नेता की जमीन को लेकर हुए विवाद में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। खबरों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा को पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स ने स्टोर के अंदर दौड़ाकर गोली मारी। जमीन के विवाद को लेकर हुई इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

हमलावर ने सुरेंद्र जवाहरा के सिर को निशाना बनाकर एक के बाद एक 3 गोलियां दागी थीं, जिससे बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर पड़ोस का ही रहने वाला है और बीजेपी नेता से जमीन को लेकर उसकी पुरानी रंजिश थी। खबरों के मुताबिक, बीजेपी नेता ने पड़ोसी के बुआ की जमीन खरीदी थी जिसको लेकर विवाद चल रहा था। 

घटना शुक्रवार की रात की है। आरोपी ने  बीजेपी नेता के सिर को निशाना बनाकर 3 गोलियां मारी थीं। जिनमें से एक गोली जवाहरा के सिर पर और दूसरी गोली उनके पेट में लगी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।