First Bihar Jharkhand

बीजेपी के पूर्व विधायक की दबंगई, भरी सभा में युवक से थूक चटवाया, वीडियो हुआ वायरल

DUMKA: खबर झारखंड के दुमका से आ रही है, जहां एक पूर्व विधायक की दबंगई सामने आई है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व विधायक पहले तो एक युवक की पिटाई की और बाद में उससे थूक चटवाया हालांकि फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल, वायरल वीडियो में जरमुंडी के पूर्व बीजेपी विधायक देवेंद्र कुंवर एक सभा में बैठे दिखे। इस सभा में लोगों की भारी भीड़ भी मौजूद थी। एक युवक जमीन पर बैठा था, जिसको लेकर पंचायत बुलाई गई थी। युवक साधुडीह का रहने वाला है और इसका नाम तौसीफ है। युवक पर आरोप है कि वह नदी में नहा रही महिलाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करता था।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई थी। इस पंचायत के दौरान पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर भी मौजूद थे। इस दौरान आरोपी से कान पकड़कर उठक बैठक कराई गई और इससे भी मन नहीं भरा तो उसके साथ मारपीट की और बाद में थूक भी चटवाया। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।