BJP Dilip Ghosh wedding: पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 61 वर्षीय दिलीप घोष की दुल्हन कोई और नहीं, बल्कि भाजपा की सक्रिय महिला कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार हैं, जिन्होंने पार्टी में महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह शादी शुक्रवार को कोलकाता के न्यूटाउन स्थित दिलीप घोष के आवास पर सम्पन्न हो सकती है। इस शादी की खबर तब चर्चा में आई जब 3 अप्रैल को दिलीप घोष अपनी होने वाली पत्नी रिंकू और उनके परिवार के साथ ईडन गार्डन में केकेआर का मैच देखने पहुंचे। रिंकू का बेटा भी उस दौरान उनके साथ मौजूद था।खास बात यह है कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद जब दिलीप घोष को हार का सामना करना पड़ा था, तब रिंकू मजूमदार ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था।
इस रिश्ते को लेकर अब भाजपा हलकों से लेकर आम लोगों में काफी चर्चा हो रही है। दिलीप घोष ने इस रिश्ते को लेकर अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन करीबी सूत्रों के मुताबिक दोनों परिवारों की रजामंदी के साथ शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एक नई शुरुआत की दहलीज पर खड़े दिलीप घोष की यह पारी राजनीतिक से ज़्यादा निजी और भावनात्मक मानी जा रही है।