First Bihar Jharkhand

BJP B Team: "मुझे BJP की B टीम कहने वाले जोकरों को सामने लाओ", विपक्ष पर बरसे ओवैसी

BJP B Team: हैदराबाद से AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 18 मई 2025 को विपक्ष के उस आरोप पर तीखा जवाब दिया, जिसमें उन्हें बीजेपी की 'बी टीम' कहा जाता रहा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "उन जोकरों को सामने लाओ और बिठाओ। मैं उनसे सिर्फ तथ्यों और आंकड़ों के साथ बात करूंगा। उन्होंने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं।"

साथ ही ओवैसी ने विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए बीजेपी की सफलता का ठीकरा उनके सिर फोड़ा है। ओवैसी ने कहा, "अगर बीजेपी सत्ता में आ रही है, तो यह पूरी तरह से विपक्ष की नाकामी की वजह से है। बीजेपी ने अगर हिंदू वोट हासिल किए हैं, तो उसकी जिम्मेदारी मुझ पर नहीं डाल सकते।" उन्होंने विपक्ष पर देश के मुद्दों को गंभीरता से न लेने और आपसी मतभेदों में उलझे रहने का आरोप लगाया। ओवैसी ने यह भी कहा कि विपक्ष अपनी हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की बजाय आत्ममंथन करे।

यह बयान ऐसे समय में आया है, जब विपक्षी दल लगातार ओवैसी पर बीजेपी के साथ गुप्त समझौते का आरोप लगा रहे हैं। खासकर 2024 के लोकसभा चुनावों में AIMIM के कुछ राज्यों में बेहतर प्रदर्शन के बाद विपक्ष का यह हमला और तेज हुआ था। ओवैसी ने पहले भी ऐसे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी मुस्लिम हितों के लिए लड़ती है और किसी की भी 'बी टीम' नहीं है।