First Bihar Jharkhand

बिना दूल्हे के निकलेगी विपक्षी दलों की बारात! ललन सिंह बोले- लोकसभा चुनाव के बाद पटना में तय होगा पीएम उम्मीदवार

PATNA: बीजेपी के खिलाफ 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होनी है। इस बैठक में विपक्ष के सभी बड़े नेताओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि विपक्षी दलों की इस बैठक में सभी दलों के नेता आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे लेकिन इश बैठक से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ी बात कह दी है। ललन सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह तय होगा कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से 23 जून को बैठक होने वाली है, उसी तरह से चुनाव जीतने के बाद बैठक होगी और पटना में तय होगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।

दरअसल, जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। मिलन समारोह को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा मुक्त देश बनाने का संकल्प लिया है। एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया। इसके बाद से वे लगातार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री की पहल रंग लाई है और 23 जून को सभी विपक्षी दलों के नेता पटना आ रहे हैं। 18 दलों के बड़े नेता बैठक में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी बैठक में आने के लिए राजी हो गए हैं। इस बैठक में 2024 के लोगसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय होगी।

वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा यह नारा लगाने पर कि देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, इसपर ललन सिंह भड़क गए और कहा कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं बल्कि वे भाजपा मुक्त देश के निर्माण के लिए आगे बढ़े हैं और विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं। इस तरह के नारों से विपक्षी एकता में बाधा आती है इसलिए कार्यकर्ता कभी इस तरह का काम नहीं करें। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस तरह का नारा नहीं लगाएं। ललन सिंह ने कहा कि जब लोकसभा का चुनाव संपन्न हो जाएगा और देश भाजपा मुक्त बन जाएगा तब, जिस तरह से 23 जून को बैठक में सभी दल मिलकर रणनीति तय करेंगे उसी तरह से चुनाव के बाद पटना में बैठक कर सभी दल मिलकर तय करेंगे कि प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा।