First Bihar Jharkhand

बाइक पर स्टंटबाजी कर रहे युवकों ने मारी टक्कर, लड़की की मौत, मां-बेटे की हालत गंभीर

Deoria News: यूपी के देवरिया में बाइक सवार लड़कों की स्टंटबाजी में एक लड़की की मौत हो गई। सड़क पर स्टंट कर रहे बाइक सवार युवकों ने बगल से गुजर रही एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसपर सवार एक युवती की मौत हो गई। इस घटना में महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

दरअसल गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सोहसा गांव निवासी अमित अपनी मां ममता और बहन रागनी को लेकर बाइक से गौरी बाजार जा रहा था। रास्ते में गौरी बाजार हाटा मार्ग पर रामपुर के पास एक ही बाइक पर सवार तीन युवक स्टंट करते आ रहे थे। स्टंट कर रहे बाइक सवारों ने अमित की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बाइक पर सवार अमित, उसकी मां ममता और बहन रागिनी नीचे गिर पड़े। बाइक से नीचे गिरने के बाद तीनों बगल से गुजर रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए।

ट्रक की चपेट में आने से रागिनी की मौत हो गई, जबकि अमित और उसकी मां ममता गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे के बाद स्टंट करने वाले युवक भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस स्टंट कर रहे युवकों की तलाश कर रही है।