First Bihar Jharkhand

Bihar weather: बिहार के इन चार जिलों में अगले 3 घंटों के लिए रेड अलर्ट, अभी से 11 बजे के बीच भारी वज्रपात-वर्षा की संभावना

Bihar weather: आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 40-50 KM प्रति घंटे तक) के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा को लेकर Red Alert जारी करते हुए चार जिलों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. 

इन जिलों में बक्‍सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर शामिल हैं. लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. यह अलर्ट 11:05 AM तक के लिए जारी किया गया है.

लोगों को ऊँचे पेड़ या खम्भों से दूर रहने व किसानों को खेत में जाने से सतर्क करते हुए सभी को सावधान किया जा रहा. बेहतर यही होगा कि इस पूरे समय आप अपने घर में या किसी पक्के मकान की शरण में रहें.