DELHI: राजद नेता तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र के 50 लोग ऐसे हैं, जिनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। मतदाता पुनरीक्षण के दौरान इन सभी चुनाव आयोग ने मृत घोषित कर दिया है। लेकिन जिन्हे चुनाव आयोग ने मृत घोषित किया आज वो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे और इस दौरान चाय पी।
राहुल गांधी ने मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जीवन में बहुत दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी 'मृत लोगों' के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था। जो आज मिल गया। इस अनोखे अनुभव के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद!
तेजस्वी यादव की राघोपुर विधानसभा के कुछ वोटरों से राहुल गांधी ने दिल्ली पर अपने आवास पर मुलाकात की, जिन्हें चुनाव आयोग ने कथित तौर पर मृत बताकर वोटर लिस्ट से नाम काट दिया। राहुल ने कहा कि आज उन्हें मृत लोगों के साथ चाय पीने का मौका मिला।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सियासत तेज है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद संजय यादव दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। इस बार वो अकेले नहीं पहुंचे बल्कि वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनिंदा वोटर को भी लेकर राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। सभी को राहुल गांधी से मिलाने के बाद बताया कि चुनाव आयोग ने इन मतदाताओं का नाम एसआईआर में काट दिया है। इन सबकों मृत घोषित कर दिया है। अब ये लोग वोट नहीं दे सकते।
अपने इस अधिकार को हासिल करने के लिए ये लोग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने दिल्ली आए हैं। इन सभी को लेकर संजय यादव कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिलाने उनके आवास पहुंचे थे। राहुल गांधी ने राघोपुर की मृत घोषित जनता से मुलाकात की। उनसे बातचीत की उनके साथ चाय भी पिया। लेकिन इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मुझे मृत लोगों के साथ चाय पीने का मौका मिला।
आरजेडी सांसद संजय यादव ने राहुल गांधी को यह जानकारी दी कि ये सभी लोग तेजस्वी की राघोपुर विधानसभा से हैं। जिनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। इन सबकों मृतक घोषित कर दिया गया है। हर पंचायत और 3-4 बूथों पर 50 लोग ऐसे हैं, जिनका नाम काटा गया है। संजय यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद 65 लाख लोगों के नाम काटे हैं। इनमें 22 लाख मृत और 36 लाख लोगों को अन्य जगहों पर शिफ्ट होना बताया गया है। लेकिन इनकी पूरी जानकारी नहीं दी गई है।
राहुल गांधी ने जब राघोपुर से आए युवक से बातचीत की तब उसने बताया कि बीएलओ हमारे घर पर आए थे। हमसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक और फोटो लिया गया लेकिन जब लिस्ट आई तो देखा की उसमें मेरा नाम गायब है, मुझे जिंदा रहते हुए भी मृत घोषित कर दिया गया है। यह सब तेजस्वी यादव के हराने के लिए किया गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि आज मैंने ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पी। विपक्ष ने चुनाव आयोग की इस कार्रवाई पर तीखा हमला बोला है, उन्हें लोकतंत्र का हनन बताया। राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि अगर मतदाता सूची की असल जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई, तो उन्हें न्यायालय का रुख करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वोटों की चोरी नहीं होने देंगे।