First Bihar Jharkhand

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू: तेजस्वी यादव फिर से बने नेता विरोधी दल, नए स्पीकर का हो रहा निर्वाचन

PATNA : बिहार विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज आज का सत्र शुरू होते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन का नेता निर्वाचित किया गया इसके साथ ही साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नेता विरोधी दल निर्वाचित किया गया। आज बिहार विधानसभा के नए स्पीकर नंदकिशोर यादव के निर्वाचन को लेकर कार्य सूची को संपन्न करवाया जा रहा है।

दरअसल, भाजपा नेता व बिहार सरकार पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं। सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुना गया। बजट सत्र का तीसरा दिन है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार सदन के नेता और तेजस्वी नेता विरोधी दल चुने गए हैं। स्पीकर के निर्वाचन के लिए विधानसभा में आज अलग से एक सत्र बुलाया गया है। बजट सत्र के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सदन स्थगित था, लेकिन स्पीकर के चुनाव के लिए कार्य मंत्रणा समिति ने आज सत्र बुलाने करने का निर्णय लिया है।

अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद सदन में पक्ष और प्रतिपक्ष के नेता अध्यक्ष के निर्वाचन पर भाषण देंगे। इनके निर्वाचन के साथ ही बिहार विधानसभा के किसी एक कार्यकाल में सबसे अधिक अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड भी 17वीं विधानसभा के नाम दर्ज हो जाएगा