First Bihar Jharkhand

Bihar News : जमीनी विवाद को लेकर हिंसा अपने चरम पर, अब इस जिले से पुलिस ने कुल 8 लोगों को किया गिरफ्तार

Bihar News : वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बड़वाना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई की है और दोनों पक्षों से आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, लालगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना में जमीनी विवाद में रंजीत शर्मा तथा साजिया खातून के बीच पहले बकझक हुई थी। जिसके बाद साजिया खातून ने अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर रंजीत शर्मा के घर पर रोड़ेबाजी एवं पत्थरबाजी की. जिसका वीडियो सामने आने पर पुलिस ने कार्यवाई शुरू की.

वहीं दोनों पक्षों द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है तथा वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर प्रशासन द्वारा आगे की कार्यवाई की जा रही है। इस संबंध में लालगंज सदर 2 एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बतालाया कि “लालगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना में दो पक्षों में जमीनी विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्यवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है”। बताते चलें कि प्रदेश में आजकल जमीनी विवाद को लेकर हिंसा अपने चरम पर है. हालाँकि पुलिस हर मामले में जरुरी कार्यवाई कर रही है, मगर हाल की घटनाओं को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों के मन में प्रशासन का अब थोडा भी खौफ नहीं है.