First Bihar Jharkhand

Bihar Teacher News: बकाए वेतन को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मिला इतने दिनों का अल्टीमेटम

Bihar Teacher News: बिहार के सभी शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसे शिक्षक जिन्हें पिछले माह की सैलरी नहीं मिली या ऐसे शिक्षक जो नियोजित से विशिष्ट बने और उनका 3 महीने का वेतन लटका हुआ है, इन सभी को अब अगले कुछ दिनों में वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. ऐसा आदेश शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक़ शिक्षा विभाग ने अपने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है. गुरुवार को इस संबंध में शिक्षा विभाग के द्वारा एक पत्र जारी किया गया था. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिलों में कार्यरत सभी शिक्षकों को मार्च का और पुराने बकाए वेतन का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किया जाए. इसके बाद इससे जुड़ी प्रतिलिपि विभाग को सूचनार्थ प्रेषित करें.

बताते चलें कि शिक्षा विभाग के इस ताजा निर्देश के बाद सभी शिक्षकों में ख़ुशी की लहर है और अब उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनका इतने लम्बे समय से लटका हुआ वेतन जल्द उनके खातों में पहुंच जाएगा. इसे लेकर वे अब शिक्षा विभाग का आभार जता रहे हैं. आपको बताते चलें कि सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विशिष्ट बनने वाले ऐसे करीब 32 हजार शिक्षक हैं जिन्हें 3 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इनमें से कई शिक्षक ऐसे हैं जिनका प्रान नंबर जेनेरेट नहीं हुआ है, वहीं कई सारे शिक्षक ऐसे भी हैं जिनका प्रान नंबर जेनेरेट हो चुका है उसके बावजूद भी इन लोगों को वेतन नहीं मिले हैं.

ऐसे में इन सभी शिक्षकों को वेतन ना मिलने पर काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है. कई शिक्षकों ने तो इस बात की शिकायत करते हुए अपनी बेबसी जाहिर की और कहा है कि उन्हें अपने घर तक को चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वे अपने बच्चों के स्कूल की फीस तक देने में असमर्थ हैं. अब विभाग द्वारा जारी इस नए निर्देश के बाद इन सभी शिक्षकों को भरोसा है कि उनकी परेशानी जल्द से जल्द दूर हो जाएगी.