Bihar News : रोहतास जिले में स्थित काराकाट थाना क्षेत्र के करीब टोला में दो साढूं भाईयों के बीच का विवाद जानलेवा बन गया। सुभाष सिंह को उनके छोटे साढूं धर्मेंद्र कुमार ने कार से कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी धर्मेंद्र बीएमपी का जवान बताया जा रहा है और वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा और जांच शुरू कर दी।
संपत्ति का पुराना झगड़ा
मृतक सुभाष सिंह संझौली के चवनिया गांव के रहने वाले थे। इस हत्या के पीछे संपत्ति का लंबा विवाद बताया जा रहा है। ससुराल में कोई साला नहीं होने की वजह से तीन साढूं, सुभाष, धर्मेंद्र और एक अन्य के बीच सालों से जमीन-जायदाद को लेकर तनातनी चल रही थी। होली के मौके पर सभी ससुराल में जमा हुए थे। इसी दौरान यह खूनी खेल हुआ।
कैसे हुई वारदात?
होली की दोपहर सुभाष सिंह ससुराल से बाइक पर मटन खरीदने निकले। घर से सिर्फ 200 मीटर दूर ही थे कि पहले से घात लगाए धर्मेंद्र ने अपनी कार से जोरदार टक्कर मार दी। सुभाष की बाइक छिटक गई, और उनकी सांसें थम गईं। मृतक के बेटे चंदन ने बताया, "मेरे मौसा ने पहले भी पापा को धमकी दी थी। हमारी नानी हमारे साथ रहती थीं, और मौसा से पुरानी रंजिश थी।"
परिवार में दोहरा दर्द
सुभाष के परिवार के लिए यह दुख और भी गहरा है। चंदन की शादी अभी 11 मार्च को ही हुई थी। घर में खुशियां मनाने की तैयारी थी, लेकिन अब मातम पसर गया। बताते चलें कि काराकाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद संझौली गांव भेज दिया। धर्मेंद्र की कार जब्त कर ली गई है, लेकिन वह फरार है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मोतिहारी का रहने वाला है और उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है।