First Bihar Jharkhand

Bihar News : पूर्णिया में दो महिलाओं की मौत से सनसनी, जांच के बाद पुलिस भी हैरान

Bihar News : पूर्णिया जिले की दो अलग-अलग घटनाओं में विवाहिताओं की मौत की बात सामने आ रही है, इन दोनों की मौत संदिग्ध हालत में हुई है, दोनों की लाश अपने-अपने ससुराल में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. परिजनों के अनुसार इसे आत्महत्या का रूप देनें की कोशिश हुई है, दोनों महिलाओं के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर ह्त्या कर देने का आरोप लगाया है.

इनमें से एक मरंगा थाना क्षेत्र की घटना है. जहां कटिहार की युवती को पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं दूसरी घटना में युवती मधेपुरा की बताई जाती है. जिसे 13 साल तक संतान की प्राप्ति नहीं हुई तो ससुराल वालों ने उसे मौत की नींद सुला दिया, ऐसा आरोप युवती के मायके पक्ष के लोग लगा रहे हैं.

मरंगा थाना क्षेत्र की इस घटना में युवती का नाम सादिया परवीन बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 22 वर्ष है. ससुराल वालों ने जहां दावा किया है कि सादिया ने खुदखुशी की है तो वहीं युवती के पिता ने दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. हालांकि जांच में पुलिस को खुदखुशी के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

मरंगा अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत के अनुसार युवती को गला दबाकर मारा गया है. घटनास्थल पर से फांसी लगाए जाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. ना ही वहां से कोई रस्सी पाई गई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की यह गुत्थी सुलझ सकेगी. वहीं दूसरी घटना बनमनखी से है, जहां मधेपुरा जिले की शांति देवी, उम्र 33 वर्ष.. की मौत के बाद उसके पति समेत आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज कराया गया है.

मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की शादी 13 साल पहले राजकुमार शाह से हुई थी. शादी के कई साल बाद तक महिला को संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी, जिस वजह से अक्सर उसे पीटा जाता था. आखिरकार ससुराल वालों ने उसकी ह्त्या कर दी और इस घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.