First Bihar Jharkhand

Bihar Politics: महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा BJP का स्थापना दिवस, भारतीय जनता पार्टी ने की ये खास तैयारी

Bihar Politics: 6 अप्रैल को पटना में भाजपा के पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से भाजपा स्थापना दिवस मनाया जाने वाला है, इस मौके पर भाजपा कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, जैसे कोई महोत्सव हो. केवल यही नहीं इस दिन पार्टी मुख्यालय पर एक शानदार प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें पार्टी के इतिहास और इसके संघर्षों को दिखलाया जाएगा.

इस शुभ अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहेंगे और उन्हीं के हाथों भाजपा का पार्टी ध्वज भी फहराया जाएगा. इस आने वाले महोत्सव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है और इसके तमाम कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता एवं नेतागण तो होंगे ही पर कई विशेष अतिथिगण भी इस मौके पर शिरकत करते दिखेंगे.

बताते चलें कि भाजपा पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी, 6 अप्रैल 2025 को इसके 45 वर्ष पूरे होने पर कुल 45 किलो लड्डू भी बनवाए जा रहे हैं, जिसे वहां मौजूद कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों में वितरित किया जाएगा. साथ ही पार्टी कार्यालय पर अन्य लजीज मिठाइयों के वितरण की भी व्यवस्था की गई है.

इसके अलावे बूथ से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक धूम-धाम से इस स्थापना दिवस को मनाया जाने वाला है, हर जगह बस भाजपा के ध्वज और पताके ही देखने को मिलेंगे. ये बात और है कि पटना में स्थित पार्टी मुख्यालय में इस उत्सव को थोड़े विशेष अंदाज में मनाया जाएगा और यहाँ कई दिग्गज हस्तियाँ इस मौके पर मौजूद रहेंगी. मगर आपको बता दें कि प्रदेश के अन्य जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस मौके को लेकर पहले से कमर कस रखा है और वे भी इस स्थापना दिवस को मनाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

एक समय था कि इस पार्टी का अन्य पार्टियों के नेता मजाक उड़ाया करते थे, उन्हें इस बात का पूर्ण विश्वास था कि इस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है और जल्द ही ये गायब हो जाएंगे. मगर जरा आज की स्थिति देखिए.. आज भाजपा के सामने दूसरी कोई पार्टी है ही नहीं. कोई भी पार्टी इसके कद के सामने आज बौनी नजर आती है. और तो और इस पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए कई पार्टियों को एक साथ आना पड़ता है, पर अफ़सोस कि वे फिर भी बार-बार मुंह की खाते हैं.