First Bihar Jharkhand

Bihar Politics: पप्पू यादव ने अब हेमंत सरकार से मांगी जेड प्लस सुरक्षा, केंद्र-बिहार सरकार से पहले ही लगा चुके हैं गुहार; लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने का दावा

Bihar Politics: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हत्या की लगातार मिल रही धमकी के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार तक से सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन न तो केंद्र ने उनकी सुनी और ना ही बिहार सरकार ने ही उनकी सुरक्षा बढ़ाने पर फैसला लिया, लिहाजा अब पप्पू यादव को पड़ोंसी राज्य झारखंड की हेमंत सरकार से ही आस है।

दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बार-बार मिल रही धमकी के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी। पप्पू यादव ने बिहार सरकार से भी सुरक्षा बढाने की मांग की थी लेकिन न तो केंद्र सरकार ने और ना ही बिहार सरकार ने पप्पू यादव की मांग पर विचार किया। अब पप्पू यादव ने झारखंड सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग कर दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पप्पू यादव ने अपने लिए हेमंत सरकार से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही है। हैरानी की बात है कि पप्पू यादव ने केंद्र और बिहार सरकार से नहीं बल्कि झारखंड सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। अब देखने वाली बात होगी कि झारखंड सरकार पप्पू यादव की मांग पर कैसे विचार करती है।

पिछले दिनों पप्पू यादव ने कई बार यह दावा किया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हत्या की धमकी मिल रही है। इसके आधार पर उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो यह बात सामने आई कि धमकी देने वाला शख्स पप्पू यादव का समर्थक था। ऐसा भी कहा जा रहा था कि पप्पू यादव अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपने ही लोगों से खुद को धमकी दिलवा रहे हैं। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान पप्पू यादव ने जेएमएम के लिए प्रचार किया था।