First Bihar Jharkhand

Bihar Politics: ‘मौत के आंकड़े छिपा रही यूपी की सरकार’ महाकुंभ में भगदड़ को लेकर लालू यादव का गंभीर आरोप

Bihar Politics: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में बीते 29 जनवरी को हुए भगदड़ में लोगों की हुई मौत पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। विपक्षी दल यूपी की योगी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं। इसी बीच अब लालू प्रसाद ने यूपी सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगा दिए हैं।

दरअसल, बीते 29 जनवरी की रात मौनी अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ में पहुंचे थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर पूरे देश में सियासत शुरू हो गई है।

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लालू प्रसाद ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि, “अकेले बिहार से कुंभ भगदड़ में अनेकों मौतें हुई है। यूपी सरकार मौतों के आंकड़े छुपा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई है। ऐसे अधिकारियों और सत्ताधीशों को कम से कम ईश्वर से तो डरना चाहिए”।

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का यूपी सरकार पर मौत के आंकड़े को छिपाने का आरोप लगाया है। आरजेडी चीफ के पोस्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि उनका सीधे-सीधे आरोप है कि यूपी सरकार की तरफ से जो आंकड़े पेश किए जा रहे हैं उससे कहीं अधिक लोगों की मौत हुई है। लालू प्रसाद ने दावा किया है कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई हैं।