Bihar Politics : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर विपक्ष पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हिंदू-मुस्लिम के बीच विवाद खड़ा करने की लगातार कोशिश कर रही हैं। चिराग ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समय भी देशभर में आगजनी और भ्रम फैलाने का माहौल विपक्ष द्वारा बनाया गया था।
CAA जो कि नागरिकता देने वाला कानून है, उसे नागरिकता छीनने वाला बताकर मुसलमानों को गुमराह किया गया। उन्होंने आगे कहा, "ना तो CAA और ना ही धारा 370 मुसलमानों के खिलाफ था। लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर यह धारणा बनाई कि लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। क्या हुआ? जम्मू-कश्मीर में दोबारा चुनाव हुआ, उमर अब्दुल्ला की सरकार आई और सब सामान्य हो गया।"
वक्फ बोर्ड को लेकर उठे विवादों पर भी चिराग ने कहा कि मुसलमानों के बीच आक्रोश फैलाने की साजिश रची जा रही है, जिससे देश में तनाव बढ़े। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। राजनीतिक हालात पर टिप्पणी करते हुए, चिराग पासवान ने महागठबंधन में सीटों और नेतृत्व को लेकर चल रही अंदरूनी खींचतान का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के रुख बदलने और कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात के बाद साफ हो गया है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। आने वाले समय में यह गठबंधन एक बड़ी टूट हो सकती है । राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई पर चिराग ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और इसमें डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, अगर गलती की है तो कार्रवाई तो होगी।