First Bihar Jharkhand

Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर

Bihar politics: “भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है?”, जी हां, ये सवाल बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार की जनता से पूछा है. साथ ही RJD के इन तीन विधायकों का चेहरा भी उजागर किया है जो वांटेड हैं और पुलिस को इनकी तलाश है.

इन फरार विधायकों में शामिल हैं रीत लाल यादव, शम्भू नाथ यादव और मनोज यादव. बता दें की बीजेपी के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचाकर रख दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी के इस तीर का राजद क्या तोड़ निकाल पाती है.