Bihar Politics : मुजफ्फरपुर, कुढ़नी विधानसभा के केरमा BJP प्रधान कार्यालय में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने होली खेल सभी को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं.
इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ा. जिसका जवाब उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से दिया. उन्होंने कहा है कि "विरोधियों को टीन का चश्मा लगा हुआ है, इसलिए ही उन्हें हर जगह केवल अंधेरा ही अंधेरा दिखाई दे रहा है.
आगे उन्होंने यह भी कहा है कि "कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में जनता के लिए जो काम करेगा वही कुढ़नी का सेवा करेगा". बताते चलें कि होली जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे होली मिलन समारोह प्रदेश में लगभग हर जगह आयोजित करवाए जा रहे हैं. जहाँ नेतागण अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे.