First Bihar Jharkhand

Bihar Police: इस जिले में पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद मचा हड़कंप, अब तक इतनों की गिरफ्तारी

Bihar Police: बिहार पुलिस पर अपराधियों द्वारा हो रहे हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने बक्सर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया है. इस फायरिंग की घटना में पुलिस वालों की जान बाल-बाल बची है. यह पूरा मामले बक्सर के राजघाट का बतलाया जा रहा है. पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से नाव के जरिए बड़ी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है.

जिसके बाद पुलिस सुबह तड़के 4 बजे ही राजघाट पर पहुंची ताकि शराब के नाव से उतरते ही माफियाओं को रंगे हाथ धर लिया जाए. मगर टीम जैसे ही वहां पहुंची अपराधियों ने फायरिंग चालू कर दी. इसके बाद पुलिस जैसे-तैसे अपनी जान बचा पाने में कामयाब रही. गनीमत रही कि इस दौरान कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ. यह कहना गलत नहीं होगा कि उत्पाद विभाग की टीम ने इन शारब माफियाओं को हल्के में लिया था.

फायरिंग करने के बाद ये सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. जिसके बाद घटनास्थल से पुलिस को दो बड़े बोरों में शराब और एक मोटरसाईकिल बरामद हुई है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया है कि सीसीटीवी की मदद से इनमें से 4 अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. जबकि 2 की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. आने वाले समय में बाकी के अपराधियों को भी दबोच लिय जाएगा. पुलिस द्वारा आगे की जांच गंभीरता से की जा रही है.