First Bihar Jharkhand

Bihar News : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल में महिला सशक्तिकरण पर टॉक पैनल डिस्कशन कार्यक्रम का आयोजन, महिला सशक्तिकरण पर हुई बात

Bihar News : ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ सनराइज के तत्वाधान में “एंपावरिंग वूमेन एंपावरिंग ह्यूमैनिटी” थीम पर टॉक पैनल डिस्कशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इमामगंज विधानसभा की विधायिका दीपा मांझी, साइबर थाना के डीएसपी साक्षी राय स्कूल के प्राचार्य मधु प्रिया, डॉक्टर तेजस्वी नंदन, डॉ मृदुला नारायण..

इनर व्हील की वाइस प्रेसिडेंट, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती स्नेह सिन्हा व शिक्षाविद इंदु सहाय स्कूल की छात्राएं एवं शिक्षकगण शामिल हुये, आगत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. टॉक फाइनल डिस्कशन में वक्ताओं ने महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, महिलाओं की सुरक्षा और साइबर अपराधों से बचाव जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर छात्राओं और शिक्षकों को जागरूक किया.

मुख्य वक्ता दीपा मांझी ने अपने अनुभवों का साझा करते हुए बताया कि “महिलाएं डेडीकेशन और आपसी सहयोग से अपने को सशक्त बनाएं, निरंतर अपने आत्मविश्वास पर फोकस करें तथा अपने हेल्थ न्यूट्रिशन पर ध्यान दें. वहीं डीएसपी साक्षी राय ने महिलाओं को टिप्स दिए कि महिलाएं जबरदस्ती अपनी बात दूसरों पर ना थोपें.

वहीं डॉ मृदुला नारायण ने बताया कि महिलाएं तनाव से बचें और खुद को बदलने की कोशिश करें, जबरदस्ती अपनी बात दूसरों पर ना थोपे, नारी सशक्ति का मतलब कॉन्फिडेंस है और कॉन्फिडेंस से खुद के परिवार का और समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हुए समाज का भी विकास करें.