Bihar News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर में शनिवार को बिहार के एक 35 वर्षीय युवक ओम प्रकाश यादव ने अज्ञात कारणों से पंखे से गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। ओम प्रकाश बिहार के जामाखोर खरवासामी का निवासी था और पिछले तीन महीनों से रायगढ़ के लोहा व्यवसायी आयुष मित्तल के घर रसोइया के तौर पर काम कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश ने शुक्रवार रात तबीयत खराब होने की बात कहकर खाना बनाने से मना कर दिया था। शनिवार सुबह भी वह काम पर नहीं पहुंचा। सुबह करीब 10 बजे मित्तल परिवार के लोग उसे देखने स्टाफ क्वार्टर गए, जहां दरवाजा आधा बंद था। अंदर झांकने पर उन्होंने ओम प्रकाश को पंखे से लटका पाया। कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा किया। डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है और मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे रायगढ़ पहुंच चुके हैं।