Bihar News : मोतिहारी के पताही में आग के तांडव से गेहूं की फसल पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई. यह घटना मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के पताही पश्चिमी पंचायत अंतर्गत रूपानी मठ के वार्ड संख्या छह में हुई है. जहाँ किसान के खेत में ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार गिरने से गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई.
इस मार्मिक घटना में किसान संजय राम की 15 कट्ठा जमीन में लगी फसल जलकर राख हो गई है. वहीं, जैसे ही ग्रामीणों ने खेत से आग की लपटें उठती देखी, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उतपन्न हो गया. जिसके बाद लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
जिसके बाद ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक किसान की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी और वह वहाँ बेबसी में अपनी बर्बादी देखता रहा. बताते चलें कि आने वाले दिनों में ऐसी कई घटनाएं प्रदेश में देखने को मिल सकती हैं.
हालांकि, यह घटना तो 11 हजार वोल्ट के तार गिरने के कारण हुई थी मगर आने वाले दिनों में जो अगलगी की घटनाएं होंगी वह भीषण गर्मी और लू की वजह से होंगी. गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में ये मुश्किल वक्त किसानों के लिए और भी समस्याएं लेकर आ सकता है.
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट