First Bihar Jharkhand

Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ सकरा थाने का ड्राइवर सोशल मीडिया पर गलत कारणों से वायरल हो गया है. इस ड्राइवर ने अपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे रील्स पोस्ट किए हैं, जिसमें वह मादक पदार्थों का सेवन करते नजर आ रहा है. 

इन वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में खलबली मच गई है तो वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. यह ड्राइवर खुद तो गलत कारणों से वायरल हुआ ही साथ ही थाने की गाड़ी को भी बदनाम कर दिया है. गाड़ी बेचारी भी मानो यह कह रही हो कि “भाई, मेरी फजीहत क्यों करवाई”.

इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं, देखना दिलचस्प होगा कि अब इस मामले में सकरा थाना क्या कार्रवाई करती है. यह बात तो तय है कि अब इस ड्राइवर की खैर नहीं है. जब इतनी फजीहत करवा ही दी है तो अब सजा मिलनी भी लाजमी है.