Bihar News : गया में दो समुदायों के युवकों के बीच तनाव बढ़ गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मोहल्ले में काली मंदिर के पास अचानक पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकानें बंद हो गईं। रोड़ेबाजी करने वाले उपद्रवी घरों की छतों पर से भी पत्थरबाजी कर रहे थे। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर बिखरे नजर आए।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पसरे ईंट-पत्थर को आम लोगों के पहुँचने के पहले ही हटा दिया। पुलिस घटना की वजह व उसमें शामिल युवकों की शिनाख्त करने में जुटी है। खास बात यह भी जब रोड़ेबाजी हो रही थी उस समय इलाके में बिजली भी नहीं थी। लोगो का कहना है कि करीब दस मिनट तक सड़क पर भगदड़ और रोड़ेबाजी की स्थिति बनी रही।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया गया। पुलिस के पहुंचने के बाद माहौल कुछ हद तक शांत हुआ है लेकिन पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी पीएन साहू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसी विवाद को लेकर दो समुदायों के युवकों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद किस वजह से हुआ। पुलिस आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इससे पूरी घटना की सही तस्वीर सामने आएगी।
बता दें कि तनाव के बाद इलाके में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इलाके में दहशत है और लोग डरे-सहमे अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं।
घटना के बाद वहां के बाजार और दुकानें भी बंद हो गईं हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हालात अब नियंत्रण में हैं और किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। फिलहाल, पुलिस की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है और घटना की जांच जारी है।
गया से नितम राज की रिपोर्ट